IIFL से कम इंटरेस्ट में लोन कैसे लें | IIFL business loan

जब भी हम लोग बिजनेस खोलने के बारे में सोचते हैं तो अक्सर देखा गया है मिडिल क्लास वाले फैमिली के पास बहुत ज्यादा पैसे नहीं होते हैं जितनी पैसों की जरूरत होती है उतनी उनके पास नहीं होती है तब हमें पैसे समस्या का देखने को जरूर मिलता है वह पैसे छोटी मोटी नहीं बल्कि लाखों की जरूरत पड़ती है.

अगर आप बिजनेस खोलना चाहते हो और उसके लिए आपको पैसे की जरूरत है तो आपको सबसे कम इंटरेस्ट वाले लोन की जरूरत होती है जिससे कि आपका इंटरेस्ट कम लगे और आपका बिजनेस अभी खुल जाए इस समस्या को देखते हुए हम आपके लिए लाये है इस लिंक पर आप क्लिक करते हैं आप अपने बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और भी जानकारी के लिए आप नीचे आर्टिकल में पढ़ें.

IIFL क्या है और कितनी बड़ी कंपनी है|IIFL के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

IIFL का फुल फॉर्म India infoline है यह एक बहुत ही बड़ी कंपनी है यह कंपनी बिजनेस लोन के साथ सा इंश्योरेंस और कई फाइनेंस सेक्टर में काम करते हैं यह कंपनी फेमस है अपने अच्छी परफॉर्मेंस के लिए और अपनी रेपुटेशन के लिए और इसका रिस्क की परसेंटेज दुसरी कंपनियों की तुलना में बहुत ही कम है इसलिए यह कंपनी बहुत ही अच्छी है और इस पर आप भरोसा कर सकते हैं बहुत ही सर्च करने के बाद ही मैं आपको इस कंपनी के बारे में सुझाव दे रहा हूं

बिजनेस लोन का इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा | business loan interest Rate

वैसे तो बिजनेस लोन का इंटरेस्ट काफी ज्यादा रहता है लेकिन अगर आप IIFL कंपनी से बिजनेस लोन लेते हैं तो आपको सालाना 12.75% का ब्याज देना होगा

कितना समय तक लोन मिल जाता | Instant loan approval

ऑनलाइन बिजनेस लोन अप्लाई करने के बाद लोन का अमाउंट आने में आपको ज्यादा दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ता है आप जैसे ही अपना ऑनलाइन प्रोसेस कंप्लीट करते हैं मात्र 10 से 15 मिनट में आपके लोन के पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है

कितना तक का बिजनेस लोन मिल सकता है |

आप बिजनेस लोन के लिए 10,000 से लेकर 30 लाख तक का लोन का अप्लाई कर सकते हैं निर्भर करता है कि आप कितने लोन लेने का योग्य है अगर आपका प्रोफाइल अच्छा है तो आपको ज्यादा लोन मिलेगा नहीं तो आपका योग्यता के हिसाब से आपको लोन मिलेगा

बिजनेस लोन का पैसे कितने समय तक पूरा पैसा जमा देना होगा (Loan tenure)

बिजनेस लोन का अमाउंट जमा करने के लिए आपको पास 9 महीने से लेकर बाहर 60 महीने तक की समय होती हैं इसमें कि आपको लोन का पैसे देने होते हैं जो जितना आप लेट करोगे उस हिसाब से आपका इंटरेस्ट रेट लगता जाएगा अगर आप जल्दी जमा कर देते हो तो आपका बहुत ही कम इंटरेस्ट का पैसा बहुत ही कम लग जाता है

  • बिजनेस लोन अप्लाई करने के लिए क्या-क्या चीजें जरूरी है Check your eligibility
  • बिजनेस लोन अप्लाई करने के लिए आपका उम्र 23 से लेकर 65 के बीच में होनी चाहिए
  • आपके पास सभी डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए साथ ही ITR file profit and loss statement होनी चाहिए
  • अगर कोई व्यक्ति बिजनेस कर रहा है तो उसका इनकम कम से कम 8000 से ज्यादा होनी चाहिए तभी वह लोन के लिए एलिजिबल है नहीं तो नहीं

कम से काम दस्तावेज जरूरत | IIFL business loan documents

अगर आप लोन के लिए बैंक में जाते हैं तो विभिन्न प्रकार के डाक्यूमेंट्स मांगता है लेकिन यहां पर आपको बहुत ही कम डॉक्यूमेंट के साथ ही लोन मिल जाता है जिसमें से शामिल है इसमें से कोई एक डाक्यूमेंट्स लगेगा और इसमें ITR फाइल जरूरी है

पहचान के लिए डॉक्यूमेंट।I’d proof

  • पैन कार्ड ( PAN card )
  • आधार कार्ड(Aadhar card)
  • राशन कार्ड(ration card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस(driving licence)
  • वोटरआईडी कार्ड(voter Id card)
  • Income proof (ITR past 2 year file with profit and loss statement)

बिजनेस लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें | apply for an IIFL Business Loan online now!

  • बिजनेस लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा लिंग खुलने के बाद आपसे यह फोन नंबर मांगेगा आपको भर देना है उसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा
  • रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद आपके स्क्रीन पर आप का डिटेल फॉर्म ओपन होगा उसके बाद आपको अपना सही इंफॉर्मेशन उस फॉर्म में अच्छी तरह भर देना है आप को जितना का लोन लेना है वह भी वहीं पर ऑप्शन रहेगा उसको भी आप भर दीजिए भरने के बाद proceed to Next पर क्लिक कर देना
  • इसके बाद आपके सामने एक और फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको अपना डाक्यूमेंट्स का इंफॉर्मेशन डालना है आपका पैन कार्ड आधार कार्ड का नंबर और भी कुछ सिलेक्ट करने बोलेगा आपको सोच समझकर सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद पर proceed to Next क्लिक कर देना
  • उसके बाद आपके सामने तीसरा फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको अपना एड्रेस, पिन कोड अपना एरिया का नाम सभी इंफॉर्मेशन को अच्छे को भरना है
  • अंत में आपको एक और फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपका बिजनेस का डिटेल मांगेगा आपको अपना बिजनेस का नाम कैटेगरी डाल देनी होगी बिजनेस का पिन कोड तथा ऐड्रेस को भर दे उसके बाद आपको proceed to Next क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपको ओटीपी वेरीफाई कर लेना होगा ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपको स्क्रीन पर दिखा दिया जाएगा कि आप को लोन कितना तक का मिल सकता है उसके बाद आप अपने लोन का अप्लाई कर सकते हैं

यूट्यूब वीडियो माध्यम से जानिए की बिजनेस लोन किस तरीके अप्लाई किया जाता है| YOUTUBE VIODEO

अगर आपको वीडियो के फोम में पूरा प्रोसेस देखना है कि किस तरीके से ऑनलाइन बिजनेस लोन अप्लाई किया जाता है नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक कर पूरी वीडियो अच्छी तरह से देखें और स्टेप टू स्टेप आप यही प्रोसेस को अपने फोन में कीजिए और बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कीजिए

सारांश (Summary)

Are you self-employed and urgently need a loan? You can get a hassle-free IIFL Business loan for all your needs worth up to Rs. 30 lakhs

Reasons to apply for IIFL Business Loan:
✅ Instant loan approval
✅ Loan tenure – 9 to 60 months
✅ Minimal documentation

Check your eligibility and apply for an IIFL Business Loan online now.

Rate this post

Leave a Comment