Health Insurance लेना क्यों है जरूरी? खरीदने से पहले इन खास बातों का रखें ध्यान | best health insurance company

स्वास्थ्य बीमा (Health insurance) सभी देशवासियों को जरूर करवाना चाहिए क्योंकि आजकल का कोई भरोसा नहीं है कि किस इंसान पर शारीरिक परेशानी या दुर्घटना हो जाए यह इंश्योरेंस पॉलिसी उन लोग के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है जो व्यक्ति खतरनाक जगह पर काम करता है यह फिर उसका काम थोड़ी सी खतरनाक होती है जैसे- ड्राइवर , खेल – कूद से जुड़े हुए व्यक्ति अगर किसी भी व्यक्ति को कोई शारीरिक विविधा आ जाती है तो हॉस्पिटल का खर्च उठाना उसके लिए परिवार के लिए बहुत ही मुश्किल हो जाता है ना जाने कितने लोगों का हॉस्पिटल खर्चा ना देने के कारण से मौत भी हो गई इसलिए यह Health insurance पॉलिसी अवश्य ले इस परेशानियों में Health insurance बहुत काम आता है.

 

स्वास्थ्य बीमा क्या है।Health insurance

स्वास्थ्य बीमा (Health insurance) एक तरीके की लाइफ इंश्योरेंस होती है जो Health insurance पॉलिसी लेकर रखता है अगर उस व्यक्ति को कोई शारीरिक आपदा या उसका कोई दुर्घटना हो जाती है उस व्यक्ति की हॉस्पिटल से जुड़े सभी खर्चे को insurance company देती है

Health insurance company कौन-कौन से खर्चों को देती है

बुनियादी चिकित्सा व्यय (Basic medical Expenses) – बुनियादी चिकित्सा व्यय में वह सभी खर्चे आते हैं जोकि डॉक्टर से जुड़े हुए खर्चे यह सभी खर्चे Health insurance company देती है

प्रमुख चिकित्सा व्यय (Major medical Expenses) – बहुत ऐसे मरीज भी होते हैं जिन्हें लंबे समय तक हॉस्पिटल उनकी इलाज के लिए रखा जाता है और जितने भी समय हुए रहते हैं हर दिन के हिसाब से हॉस्पिटल रूम का भाड़ा भी उनका लगता है उन खर्चों को भी Health insurance company देती है

Disability income policy -‌ insurance company से मिलने वाले लाभ के बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे हॉस्पिटल में लंबे समय तक रहने वाले मरीज कहीं का कर्मचारी हो या व्यापारी अगर उसका महीने इनकम आना बंद हो जाता है तो इस समस्या में उन्होंने चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि आप जितने महीने में इनकम कमाते थे वह हॉस्पिटल में भर्ती रहते हुए भी Health insurance company पैसे देती है

Health insurance से मिलने वाले लाभ(Advantage)|

नुकसान से सुरक्षित (Risk free)- अगर Health insurance करवा लेते हो तो आप सुरक्षित हो जाते हो नुकसान से बच जाते हो

बुढ़ापे में सहारा(provision of old age)- Health insurance बुढ़ापे में भी बहुत ही काम आता है क्योंकि बुढ़ापे में शारीरिक कष्ट बहुत होते हैं हॉस्पिटल का खर्चा दवा का खर्चा यह सभी खर्चा की चिंता नहीं होती

बजट (Thrift and saving) Health insurance लेकर वह व्यक्ति बजट करना भी सिखाता है और उसे बजट करने की आदत भी सिखाता है

बहुत ही कम पैसों को Health insurance में जमा कर आप बड़े बड़े खर्चों से बच सकते हो

टैक्स छुट (Tax deduction) – अगर आप Health insurance लेते हो तो sec- 80c के दौरान जितना भी पैसे Health insurance में जमा करते हो उतना आपकों टैक्स में छूट मिलती है

जब भी आप बडी बीमारी का शिकार हो जाते हो और हॉस्पिटल में भर्ती हो जाते हो तो डॉक्टरों का और हॉस्पिटल में होने वाले बड़े – बड़े खर्चे से आप और आपका परिवार दोनों ही सुरक्षित हो जाता है

Health insurance के पैसे जो आप जमा करते हो वह पैसे देश के लिए होने वाले काम में जाता है जैसे कि हॉस्पिटल बनवाना, सड़के बनवाना, गरीबों को मिलने वाले राशन आदि यह सभी कामों में insurance के पैसे जाते हैं

इससे health industry में भी विकास होता है देशवासियों को भी बहुत ही फायदा होता है

हेल्थ इंश्योरेंस (health insurance) लेने से पहले आप इन बातों को जरूर से चेक कीजिए|

रूम रेंट कैंपिंग का मतलब यह होता है कि मान लीजिए कि किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ है और वह व्यक्ति किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में गया है और उस हॉस्पिटल का रूम का रेंट अधिक है तो इंश्योरेंस कंपनी वाले आपके हेल्थ इंश्योरेंस अमाउंट के मिलने वाले अमाउंट का कुछ परसेंट रूम रेंट कैंपिंग में दिया जाता है यानी कि अगर आपका हेल्थ इंश्योरेंस अमाउंट 300000 का है और उसका 1% अमाउंट रूम रेंट कैंपिंग के लिए दिया गया है यानी कि 3000, तो अगर आप चाहते हैं कि आपका किसी परिवार ऐसा देश का एक अच्छे से रूम रेंट का इंतजाम करें जिसमें अच्छे से उनका ट्रीटमेंट हो सके तो अगर हॉस्पिटल का रूम रेंट रोज का 3000 से अधिक का हो तो इस केस में आपको वह रूम नहीं दिया जाएगा बल्कि आपको कोई साधारण रूम दिया जाएगा और उस व्यक्ति का ट्रीटमेंट उस रूम के अनुसार ही होगा अगर आप उस हॉस्पिटल में यह कहते हो कि 3000 इंश्योरेंस कंपनी से लेकर और जो भी ज्यादा अमाउंट लगेगा वह आप अपने जेब से देंगे तो भी हॉस्पिटल वाले आपके मना कर देंगे

आईसीयू कैपिंग कुछ रूम रेंट की तरह ही होता है जो कि आईसीयू बेड का जो चार्जेस होते हैं उसी को कहते हैं मान लीजिए कि आपको उनसे हेल्थ इंश्योरेंस से मिलने वाले अमाउंट 300000 है और कंपनी आईसीयू कैंपिंग 2% ही पे करती है यानी कि रोज का 6000 अगर आईसीयू 1 दिन का किराया 7000 है तो आपको वह अमाउंट इंश्योरेंस कंपनी नहीं देगी वह आपके जेब से ही जाएगी और आज के जमाने में आईसीयू बेड का रोज का चार्जर 10 से 15000 की होती है इसलिए आप जब भी हेल्थ इंश्योरेंस लेते यह सब ठीक अवश्य करें.

Automatic restoration- ऑटोमेटिक रीस्टोरेशन अब यह क्या होता है 90% लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं होता है यह
सुविधा बहुत ही कम सिर्फ 1% कंपनी देती है हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से पहले यह बहुत ही जरूरी है इसे समझाने के लिए में एक उदाहरण देता हूं मान लीजिए कि आपका बैलेंस है से मिलने वाला अमाउंट 300000 है और आप इस साल बीमार पड़ गए और आपका ₹200000 खर्चा हो गया अब अगर आप उसी साल में फिर से बीमार पड़ जाते हो और तो आपको हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी कितने का खर्च प्रोवाइड करेगा नॉर्मल जो कंपनी होती है वह सिर्फ ₹100000 ही आप पर खर्च कर सकते हैं लेकिन जिस कंपनी में ऑटोमेटिक रीस्टोरेशन होता है वह आपको तीन लाख तक पूरे खर्चे देंगे दोबारा से

Online doctor consultation – ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन आज का ऑनलाइन का जमाना है आजकल किसी के पास भी टाइम नहीं है कि वह डॉक्टर से जाकर मिले इसलिए इंश्योरेंस करने से पहले यह जरूर चेक कर लीजिए कि आपका ऑनलाइन कंसल्टेशन का फैसिलिटी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी दे रही है या नहीं , बहुत लोग साथ में ही अपने मेडिकल चेकअप करवाते रहते हैं और बहुत सी कंपनी इस खर्चे कभी कवर कर लेती है तो इस बात का भी ध्यान रखें

Pre /post hospitalised cover – प्रे एंड पोस्ट हॉस्पिटल कवरेज क्या है मै आपको उधारण देकर समझाता हूं मान लीजिए 2 महीने बाद आप का ऑपरेशन होने वाला है और डॉक्टर ने कहा कि हर हफ्ते आपको आना पड़ेगा और जो चेकअप करवाने बोला जाएगा वह करवाना होगा और आजकल के चेकअप का खर्चा तो बहुत ही ज्यादा है बहुत हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी इसको भी कवर करती है क्या कोई भी खर्च नहीं देने पड़ेंगे
और दूसरा बात मान लीजिए आप का ऑपरेशन हो जाता है और ऑपरेशन के एक दो महीने बाद आपको रेगुलर डॉक्टर के पास जाना पड़ता है कुछ और भी टेस्ट करवाने होते हैं दवाइयां लेने पड़ते हैं तो इस खर्चे को आपके हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी भी देती है बहुत कंपनी आपके ऑपरेशन हो जाने के 1 महीने तक ही आपका खर्चा उठाती है इसलिए आप कम से कम जो कंपनी 2 महीने तक आप के दवा, टेस्ट, डॉक्टर का खर्चा उठा सके उसे ही सेलेक्ट करिए.

Day care treatments – बहुत ऑपरेशन ऐसे भी होते हैं जब मात्र कुछ ही घंटों में हो जाते हैं मान लीजिए के सुबह गए और शाम होते-होते ऑपरेशन करके डॉक्टर ने आपको फ्री कर दिया इस केस में इंश्योरेंस कंपनी वाले यह कहते हैं कि अगर आप नाइट को हॉस्पिटल में नहीं रखते हो तो आपको हम कोई भी क्लेम नहीं दे सकते तो हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से पहले इसे भी आप जरुर से चेक कर ले|
Rate this post

Leave a Comment