क्रेडिट कार्ड क्या है? सम्पूर्ण जानकारी।credit card kya hota hai 2023

 

Contents hide

डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के नाम आपने तो बहुत सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है credit card kya hota hai और इसका प्रयोग किस लिए किया जाता है credit card के द्वारा आप पैसे भी कमा सकते हैं इन सभी जानकारी मैं आपको आर्टिकल के द्वारा देने जा रहा हूं

Credit Card क्या होता है? (Opening, charges, limitations,)

credit card एक प्रकार का लोन होता है जो कि बैंक के द्वारा card के रूप में आप को दिया जाता है जिससे आप कैशलैस ट्रांजैक्शन करते हैं और आप जब भी किसी को भुगतान उस कार्ड के द्वारा करते हैं तो आप कार्ड से मशीन के द्वारा पेमेंट करते हैं

क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं|credit card kitne prakar ke hote hai

साधारण क्रेडिट कार्ड
बिजनेस क्रेडिट कार्ड
असपेसल क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए क्या क्या चाहिए|document kiya kiya chahiye

आधार कार्ड
पैन कार्ड
पहचान पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो

क्रेडिट कार्ड में क्या फायदे हैं|Credit card Advantage

Credit Card के सबसे अच्छा फायदा यह होता है कि आपको कोई कहीं भी शॉपिंग करने के लिए कैश ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती है बस आपको अपने पास एक Credit Card रखनी होती है उससे ही आप पूरी पेमेंट कर सकते हैं यही नहीं आप का प्रयोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए भी कर सकते हैं

Credit Card से अनेकों प्रकार के फायदे आपको मिलते हैं दुसरा फायदा आपका यह होता है कि अगर आपके सेविंग अकाउंट में पैसा नहीं होने के बावजूद भी आप शॉपिंग कर सकते हो कोई भी बिल पेमेंट कर सकते हो

इससे तीसरी फायदा आपका यह होता है कि जब भी आप Credit Card से कोई भी पेमेंट करते हो, कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग करते हो तो आपको एक अच्छी खासी डिस्काउंट मिल जाती है

अगर किसी वस्तु को आप खरीदना चाहते हैं और उसका प्राइस आपका बजट में नहीं है तो भी आप Credit Card की मदद से आप कोई भी वस्तु EMI पर खरीद सकते हैं

क्रेडिट कार्ड के क्या नुकसान है|Credit card disadvantage

अगर Credit Card गलती से आपके पास से खो जाती है तो आपके लिए बहुत ही नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि Credit Card में एटीएम की तरह पिन कोड नहीं होता है इसलिए आपके अलावा और कोई भी पेमेंट कर सकता है और इसका भरपूर लाभ उठा सकता है तो इसके लिए आपको सावधान रहना पड़ेगा

क्रेडिट कार्ड के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए|Credit ke liye salary kitna hohi chahiye

Credit Card लेने के लिए आपकी सैलरी कम से कम 15000 से ऊपर होनी चाहिए आप सभी Credit Card के अप्लाई कर सकते हैं जिनकी सैलरी 150,00 से ज्यादा होगा

क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है|Credit card ki limitation

Credit Card की लिमिट आप क्या इनकम के ऊपर डिपेंड करता है कि आप कितना मंथली इनकम करते हो उसी के हिसाब से आपको बैंक वाला लिमिटेशंस तय करता है कि आप कितना तक अमाउंट Credit Card से उठा सकते हैं उदाहरण के तौर पर अगर आपका Credit Card का इमिटेशन 60,000 तक है तो आपका कैश ट्रांजैक्शन 12000 तक उठा कर सकते हैं और आप टोटल लिमिटेशन खर्च 60000 ही कर सकते हैं ना कि 70000 ज्यादातर आम इंसान का इमिटेशन 10 से 50 हजार तक होती है

क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है|Credit card kon kon le sakta hai

Credit Card वो सभी ले सकते हैं जो कहीं ना कहीं जॉब करता हो या किसी का बिजनेस हो
Credit Card कि कम से कम मंथली इनकम 15000 होना चाहिए ताकि वह बाद में क्रेडिट कार्ड का बिल पे कर सके
उस इन्सान पर फ्रॉड का केस नहीं होना चाहिए
उस व्यक्ति के उपर कोई भी लोन नहीं होना चाहिए जिस लोन को चुकाने में असमर्थ हो

क्रेडिट कार्ड क्यों लेना चाहिए|Credit card kyo lena chahiye

अगर आपके पास खर्चा ज्यादा और मंथली इनकम कम हो या आप कोई चीज खरीदने में असमर्थ हैं तो वह चीज को EMI पर लेने के लिए आपको Credit Card आवश्यकता होती है यही नहीं अगर आप कोई भी चीज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हो तो आपको अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिलता है अगर यह सारा सुविधा आपको चाहिए तो आपको Credit Card जरुर लेना चाहिए

क्या क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते है|Credit card se cash nikal sakte hai 

Credit Card से कैश ट्रांजैक्शन बहुत ही कम मात्रा में कर सकते हैं क्रेडिट प्रोफाइल, जारीकर्ता बैंक और कार्ड के आधार पर अलग-अलग होगी आपात स्थिति के दौरान अगर आपको Credit Card से कैश ट्रांजैक्शन (cash transactions) करना है तो आपका लिमिटेशंस के हिसाब से सिर्फ 20% – 40% ही कैश निकाल पाएंगे

क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कैसे करते हैं|Credit card se payment kar sakte hai 

Credit Card से आप दो तरीके से पेमेंट कर सकते हैं

पहला तरीका मशीन के द्वारा आपके क्रेडिट कार्ड को शॉवेप किया जाता है उसी के दौरान पेमेंट पूरी कर दी जाती है

दुसरा तारिका आप कोई भी Upl, phonepe, Google pay, Paytm, etc Credit Card का नंबर डालकर online पेमेंट कर सकते हैं

क्रेडिट कार्ड का पैसा कितने दिन में जमा करना होता है?
अगर आप क्रेडिट कार्ड का अमाउंट जमा करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ड्यू डेट के 20 दिन बाद आपको Credit Card से जितने भी पैसे अपने पेमेंट किए हैं टोटल अमाउंट आपको इस डेट के अंदर पेमेंट करना होगा

सभी क्रेडिट कार्ड का चार्ज कितना लगता है|Credit card ka kharch kitna lagta hai

सभी बैंकों का क्रेडिट कार्ड का अलग-अलग चार्जर है आमतौर पर सालाना चार्ज 500 से लेकर 3000 तक होते हैं अगर आपको जानना है कि आप का चार्ज कब और कितना लगता है आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा

भारत में सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है|Best credit card kon sa hai

क्रेडिट कार्ड के लिए कुछ चुनिंदा विकल्प निम्न हैं –

  1. Axis Bank Credit Card
  2. Amazon Pay Later
  3. ICICI bank lifetime free credit card
  4. HDFC Bank Credit Card
  5. BPCL SBI Credit Card OCTANE
  6. SBI Simply Click Credit Card
  7. Citi Premier Miles Credit Card
  8. SBI Elite Credit Card
  9. YES FIRST Preferred Credit Card
    •  
  1. भारत का सबसे छोटा बैंक कौन सा है?

    भारत का सबसे छोटा बैंक नैनीताल बैंक लिमिटेड है (Nainital Bank Limited)

  2. क्रेडिट कार्ड कौन जारी करता है?

    क्रिकेट कार्ड बैंकों के द्वारा जारी किया जाता है

 

 

 

अन्य पढ़ें

(कृषि ऋण) किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 | Kisan Credit Card Online Offline Apply

क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें

Rate this post

Leave a Comment