जब भी कोई व्यक्ति जिवन बिमा (insurance) लेना चाहता है तब वह बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन में रहता है कि उसे किस टाइप का इंश्योरेंस लेना है कब से insurance स्टार्ट करना चाहिए कितना समय तक insurance करवाना चाहिए किस तरीके से लेना है शुरुआती में उसे कुछ जानकारी नहीं होने के कारण या तो वह ये सभी में बहुत ही कंफ्यूज रहता है या फिर वह किसी के कहने पर कोई गलत लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ले लेता है तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है जब भी आपको ही लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हो तो उसके बारे में आपको जानकारी जरूर होनी चाहिए मैं इस आर्टिकल के दौरान आपको सारी जानकारी दूंगा जिससे कि आपको बिल्कुल भी कंफ्यूजन नहीं रहेगा
इंश्योरेंस क्या होती है | insurance kiya hoti hai
इंश्योरेंस एक तरह की पॉलिसी होती है जोकि किसी भी नुकसान को भरपाई करती है उसके बदले में आपको इंश्योरेंस कंपनी को कुछ पैसे हर महीने देने होते हैं कितना साल तक ख्वाब इंश्योरेंस करवाना चाहते हैं यह इंश्योरेंस किसी व्यक्ति का हो सकता है किसी वस्तु का भी हो सकता है जैसे कि अगर आप जब भी अपना इंश्योरेंस करवाते हैं अगर आपको जीवन में कभी कुछ हो जाता है तो आपके परिवार को जमा किए गए पैसा के साथ-साथ और भी अधिक पैसे मिलते हैं
अगर कोई व्यक्ति किसी भी वस्तु का इंश्योरेंस करवात है तो अगर वह वस्तु दुर्घटना के कारण नुकसान हो जाती है तो इंश्योरेंस कंपनी उसके टी के नुकसान हुए वस्तु का पूरे पैसे भरपाई करती है
insurance एक व्यक्ति किसका- किसका करवा सकता है
एक व्यक्ति अपना कोई भी सामान का insurance करवा सकता है वह वस्तु उसके नाम पर होनी चाहिए
एक पिता अपने बच्चों का भी इंश्योरेंस करवा सकता है और उसके बदले में इंश्योरेंस का पैसे ले सकता है
एक पति अपनी पत्नी का इंश्योरेंस करवा सकता है
किसी भी कंपनी का मालिक अपने debtor यानी कि कंपनी को उससे पैसा मिलने वाला व्यक्ति को debtor कहते हैं इंश्योरेंस करवा सकता है
Life insurance कितने प्रकार के होते हैं
Life insurance 3 प्रकार के होते हैं
Term plans police – Term plans police में आपको पैसे मिलने की गारंटी नहीं होती यानी कि आप कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करते हो बल्कि आप अपने लाइफ को इंश्योर करते हो जो भी इस पॉलिसी में डालते हो वह सिर्फ आपके मरने के बाद ही आपके परिवार को मिलती है आपका परिवार आपके बगैर आर्थिक स्थिति से कुछ समय तक राहत में रह सके इसमें आपको नहीं आपके पैसे मिलते हैं और नहीं कोई भी ब्याज लेकिन फिर भी आपके लिए यह सबसे अच्छा पॉलिसी होती है क्योंकि आपके चले जाने के बाद आपकी परिवार कोई भी कम नहीं होती है इस मामले में यह पॉलिसी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होती है आप मात्र कुछ रुपयों को महीने में जमा कर आप अपने 20 साल की कमाई मिल जाती है मान लीजिए की आप एक लाख का महीना कमाते हैं इस हिसाब से आपके 20 साल का कमई 24000000 हो गए आपके मरने के बाद आपके 20 सालों की कमाई आपकी परिवार को मिल जाएगी जिससे आपके परिवार कम से कम अगले 20 सालों तक अपनी जिंदगी काट सकती हैं और इतना पैसा आपको कोई रिटर्न नहीं देता है इसलिए इस पॉलिसी को सबसे बेस्ट पॉलिसी भी कहां जाती हैं
Endowment police – Endowment police को आप एक इन्वेस्टमेंट के रूप में भी देख सकते हैं क्योंकि आपने जितने सालों के लिए पैसे जमा किए वह पूरे पैसे साथ ही ब्याज भी मिलने का गारंटी होता हैं इसमें आपको 6% से 8% परसेंट एक ब्याज मिलते हैं
Ulip police(unit linked insurance plan)– Ulip police एक तरीके का इन्वेस्टमेंट यह समझ लीजिए इसमें आपका पैसा स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट किया जाता है इसलिए इसमें इंटरेस्ट भी अच्छा मिलता है और इसमें पैसे और ब्याज के साथ मिलने का गारंटी होता है
insurance कितने तरीके का होता है
1.स्वास्थ्य बीमा health insurance – स्वास्थ्य बीमा एक तरीके insurance ही होती है जो कि है स्वास्थ्य बीमा व्यक्ति को चिकित्सक खर्चा को पेमेंट करती है पुरी जानकारी पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
2.(Motor vehicle insurance)
3.(Fire insurance)
4.(Social insurance)
5.समुद्र के द्वारा जाने वाले समान (Marine insurance)
आपको insurance कहां से लेना चाहिए
वैसे तो इंश्योरेंस कंपनी बहुत है लेकिन आपको इंश्योरेंस पॉलिसी वहीं कंपनी से लेना चाहिए कंपनी बहुत ही बड़ी हो
अच्छी insurance कंपनी चेक करने के तरीके
1. claim settlement ratio – जिस भी कंपनी का claim settlement प्रतिशत सबसे ज्यादा हो वह कंपनी बहुत ही अच्छी होती है जिसका भी कंपनी का इंश्योरेंस ले रहे हैं तो उसका claim settlement 95% तक या उससे ऊपर होना चाहिए तभी वह कंपनी आपके लिए अच्छी हो सकती है कुछ लोगों को claim नहीं मिलता है क्योंकि वह लोग कुछ गलती करते हैं इसलिए उन लोगों को claim नहीं मिलता है
claim settlement ratio मतलब यह होता है कि उस कंपनी ने कितने लोगों को अभी तक इंश्योरेंस का पैसा दिया है जैसे कि मान लीजिए किसी भी कंपनी का इंश्योरेंस पॉलिसी 100 लोगों ने खरीदा और जब लोगों को पैसे देने की बारी आई तो कंपनी ने सिर्फ 90 जन को पैसे दिए बाकी के नहीं यानी कि इसका claim settlement 90% बनेगा
बहुत सी कंपनी अपना claim settlement ratio बढ़ाने के लिए छोटे-छोटे इंश्योरेंस व्यक्ति को claim किये हुऐ पैसे देती है और जो बड़ी अमाउंट वाले claim रहते हैं उसको नहीं देती है इसके लिए आपको एक और चीज चेक करना पड़ेगा
2. Amount settlement ratio – इसका मतलब यह होता है कि इंश्योरेंस कंपनी कितने पैसे का claim किया है जैसे की मान लीजिए इंश्योरेंस कंपनी वाले के पास 100 व्यक्तियों ने 10 करोड़ रुपए का इंश्योरेंस करवाया है और कंपनी ने 98 व्यक्तियों का पैसा दे दिया है और 2 व्यक्तियों को इंश्योरेंस का पैसा नहीं दिया है और वह दो व्यक्तियों का पैसा कम से कम तीन करोड़ होते थे और वह तीन करोड़ के इंश्योरेंस कंपनी ने अपने पास रख ले इस तरह से claim settlement ratio बढ़कर हो गया 98% लेकिन Amount settlement ratio सिर्फ 70% हुआ इस तरह से कंपनी अपना claim settlement ratio बढ़ा लेती है लेकिन अगर आप Amount settlement ratio चेक करते हो तो उस कंपनी के बारे में सब कुछ पता चल जाता है इसलिए आपको यह सब जरूर चेक कर लेना चाहिए
किस कंपनी से आपको लाइफ इंश्योरेंस लेना चाहिए
LIC ( life insurance corporation of India)
HDFC
TATA